
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
भवनाथपुर मार्ग में तुलसीदामर घटी के पास घटी। मोटरसाइकल दुर्घटना में केतार थाना क्षेत्र निवासी बिशेस्वर राम की पत्नी रीता देवी घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
चौथी घटना भवनाथपुर मार्ग में घटा जहा भवनाथपुर टाउनशिप निवासी विजय सिंह के 14 वर्षीय पुत्र पवन सिंह घायल हो गया। पांचवी घटना बंशीधर नगर में घटा जहा थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा ग्राम निवासी अजय कुमार तिवारी के पुत्र पियूष कांत घायल हो गया। छठी घटना विशुनपुरा मुख्य मार्ग पर भोजपुर गांव के समीप घटा जहा कधवन ग्राम निवासी पूजा देवी घायल हो गई।



