
पंजाब के फगवाड़ा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, लोक सभा होशियारपुर के पार्टी उम्मीदवार को वोट देने की की अपील
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब
लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पंजाब में भी सातवें चरण में 1 जून 2024 को मतदान होने जा रहा है, जिसके चलते लोक सभा हल्का होशियारपुर के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ राजकुमार चब्बेवाल के चुनाव प्रचार के दौरान फगवाड़ा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा रोड शो निकाला गया, जिसमें लोगों और पार्टी वर्कों में भारी उत्शाह था औऱ इस रोड शो के दौरान बच्चों बुजुर्गों महिलाओं और यूथ के इलावा पार्टी वर्कों का भारी राशि देखने को मिला, इस रोड शो का सब जगह फूलों की बरखा से स्वागत किया गया, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने भाषण के दौरान सभी शहर निवासियों को आम आदमी पार्टी के हक में वोट डालने के लिए अपील की, औऱ 13-0 का नारा भी दिया, इस रोड शो को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए