A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रताप गढ़

जेईई मेंस परीक्षा में आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने लहराया परचम

जेईई  मेंस परीक्षा में आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के सफल मेधावी

जेईई मेंस परीक्षा में आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के मेधावियों ने लहराया परचम

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय के शैक्षिक परिवेश की मजबूती का पैगाम दिया है। मेधावियों ने जेईई मेंस की उच्चस्तरीय परीक्षा में सफलता लेकर विद्यालय तथा स्वयं एवं अभिवावकों को भी रोमांचित किया है। सफलता पर विद्यालय में खुशी का माहौल दिखा। विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों के नियमित रूचिपूर्ण अध्ययन व कठिन परिश्रम के साथ सतत सराहनीय प्रयास को दिया है। निदेशिका श्रुति ने इन मेधावियों की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों के साथ अभिवावकों की भी पठन पाठन के क्षेत्र में सहयोग को सराहा है। वहीं प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने सफल छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर इनके अभिवावकों का भी मुंह मीठा कराकर विद्यालय परिवार की ओर से खुशी साझा की। आइन्सटीन पब्लिक स्कूल की छात्रा बालेन्द्र मिश्र की पुत्री तान्या मिश्रा ने 99.72 प्रतिशत तथा अखिलेश पाण्डेय के पुत्र अभिनव पाण्डेय ने 98.13 प्रतिशत, प्रशांत त्रिपाठी के पुत्र प्रदीप त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत, कौशलेंद्र कुमार के पुत्र अनुराज प्रताप पटेल ने 94 प्रतिशत, अजय प्रताप सिंह के पुत्र आदर्श सिंह ने 93 प्रतिशत तथा अरविंद प्रताप सिंह के पुत्र विजय सिंह ने 92 प्रतिशत व राजेश के पुत्र प्रदीप पटेल ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी सर्वश्रेष्ठता साबित की है। सफल मेधावी तान्या मिश्रा तथा अनुराग प्रताप पटेल का लक्ष्य सिविल सेवा की परीक्षा पास कर देश के विकास एवं निर्माण में उत्कृष्ट योगदान को लेकर परिलक्षित हुआ है। आदर्श सिंह तकनीकी क्षेत्र में इसरो मे चयनित होकर देश के विकसित तकनीकी क्षेत्र को आगे बढ़ाने की बात कही है। सफल मेधावियों के अभिवावकों द्वारा भी विद्यालय के अहम योगदान को सफलता का आधार बताया गया है। वहीं निदेशिका श्रुति ने इस सफलता को लेकर आगामी बैच के छात्र छात्राओं को भी रचनात्मक प्रेरणा के लिए उत्साहित किया। विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने इस बात पर खुशी जतायी कि विगत वर्ष से इस वर्ष जेईई मेंस का परीक्षाफल विद्यालय की उपलब्धि के लिए बेहतर हुआ है। उन्होनें उन छात्रों का भी हौंसला बढ़ाया जिनके परिणाम संतोषजनक नहीं आये हैं। उन्होनें ऐसे प्रतिभाशील छात्रों से बेहतर परिणाम के लिए पुनः तैयारी शुरू करने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रबन्ध समिति के सदस्य सौरभ मिश्र, शिक्षक योगेन्द्र शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, गरिमा मिश्रा, महेन्द्र पाठक, रवि जायसवाल, रवि वर्मा व अभिवावक भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!