A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

घर पर सभी अनपढ़ मगर रसीदा ने सरकारी स्कूल में पढ़कर बनाए 93 प्रतिशत

*रसीदा के पिता के पशुपालन , रोजाना 8 किलोमीटर का सफर तय कर आती है स्कूल*

देवीकोट/जैसलमेर (ओम सिंह)== राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकोट की बालिका रसीदा ने 12 क्लास के कला संकाय में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना ही नही बल की अपने माता पिता वह गरुजनो का नाम जिले भर में रोशन किया है । कोन कहता है की सरकारी स्कूल वह बिना ट्यूशन के बच्चो की पढ़ाई नहीं होती। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकोट की इस बालिका ने अपनी कड़ी मेहनत से इस कार्य को सफल बना कर दिखाया है। छोड़ ग्राम पँचायत के बोला गांव(अलदाद की ढाणी) की इस पिछड़े व ग्रामीण इलाके की बालिका ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकोट की छात्रा रशीदा पुत्री जमाल खान ने 12वी आर्ट्स वर्ग में 92.60% मार्क्स प्राप्त कर अपने माता पिता,गुरुजन व ढाणी सहित जैसलमेर जिले का नाम रोशन किया है।।।विपरीत परिस्थितियों में पली बढ़ी रशीदा जिसका पूरा परिवार खेती व पशुपालन पर निर्भर है उस से भी बडी बात यह है की रसीदा के घर में अन्य कोई भी सदस्य पढा लिखा भी नही है,फिर भी अपनी लगन,निष्ठा,मेहनत,पढाई के प्रति समर्पण ने इस बच्ची को इस मुकाम तक पहुंचाया है,मुझे पूरा विश्वास है ये बच्ची एक न एक दिन आगे जरूर बढ़ेगी और बड़े पद पर जाएगी।। रसीदा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता एवम गरुजनों को देती है उनकी के मार्ग दर्शन से सब संभव हो सका। रसीदा ने बताया कि स्कूल की छूटी के बाद वह नियमित रूप से पढ़ाई करती थी। और रोजाना स्कूल जाती थी।

Back to top button
error: Content is protected !!