सिद्धार्थनगर. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मोबाइल फोन द्वारा बी.एल.ओ. से बात की तथा मतदाता पर्ची का वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से सीविजिल पर प्राप्त शिकायतो के बारे में जानकारी प्राप्त की। 20.05.2024 तक सीबिजिल पर कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिसका निस्तारण कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि आने वाली शिकायतो का त्वरित निस्तारण कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरान्त आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायतों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु सी-विजिल सिटीजन एप (आदर्श आचार संहिता का प्रहरी) निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध कराया है। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने आमजन से अपील की है कि निर्वाचन समाप्त होने तक प्रलोभन, भ्रष्टाचार अथवा अन्य प्रकार शिकायतों को सी-विजिल सिटीजन एप के माध्यम से किया जा सकता है। इस एप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो को ही लगाया जा सकता है। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अन्दर कार्यवाही की जायेगी। सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के लिए विकास भवन में स्थित लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए संचालित कन्ट्रोल रूम से 24 घण्टे निगरानी रखी जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा सी-विजिल सिटीजन एप पर शिकायत करते ही तत्काल कन्ट्रोल रूम से कार्यवाही की जाती है। शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक विधानसभा में तैनात एफ०एस०टी० (फ्लांइग स्कवॉयड टीम) मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित कराती है तथा अपनी रिपोर्ट सम्बन्धित ए०आर०ओ०/एस०डी०एम० को भेजती है। ए०आर०ओ०/एस०डी०एम० द्वारा कार्यवाही को अन्तिम रूप दिया जाता है। शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाती है। शिकायतकर्ता भी सी-विजिल सिटीजन एप के माध्यम से शिकायत के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी ले सकता है। सी-विजिल सिटीजन एप के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिये कण्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05544-220006 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपदवासियो से अपील किया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायत सी-विजिल सिटीजन एप पर अवश्य दर्ज कराये, जिससे लोक सभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके। इसी प्रकार राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों की अनुमति जीएसआरक्यू सिंगल विन्डो सिस्टम निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध कराया है। उक्त एप के माध्यम से विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा वाहनों की अनुमति हेतु सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, जिसके सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सिद्धार्थनगर से आख्या प्राप्त कर नियमानुसार वाहनों के प्रयोग की अनुमति प्रदान की जाती है। सिंगल विन्डो सिस्टम से सम्बन्धित किसी राजनैतिक दल को किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होने पर विकास भवन स्थित कन्ट्रोल रुम में एकल विन्डो सिस्टम काउन्टर पर सम्पर्क किया जा सकता है। मौके पर उपजिलाधिकारी शंशाक शेखर राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बृजेन्द्र यादव, एडीएसटीओ वीरेन्द्र सिंह व अन्य संबधित उपस्थित रहे।
2,523