A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशधार्मिकनई दिल्लीबिहारसीवान

सीवान में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा। 

◾️राधे कृष्णा के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे श्रद्धालु

सीवान:शहर के श्रीनगर स्थित इस्कॉन मंदिर से अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा पारंपरिक रूप से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से निकल गई । रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। राधे कृष्ण की जय कारा लगाते हुए झूमते गाते रथ के आगे पीछे चल रहे थे । वहीं पूज्यनाथ रथ यात्रा महोत्सव के दौरान फूलमाला आदि से सजाए गए सुसज्जित रथ में भगवान जगन्नाथ के बहन सुभद्रा व भ्राता बलदेव के साथ बिरजमान थे। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भारी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उम्र पपड़ी थी। भगवान जगन्नाथ के रथ में बांधे गए श़खचडूं रस्सी को महिलाएं पुरुष समेत युवक युवतियों खींच रहे थे। दोपहर के बाद इस्कॉन मंदिर श्रीनगर से शुरू हुई रथ यात्रा सुदर्शन चौक, गोपालगंज मोड़, कचहरी ढाला, जेपी चौक, फतेहपुर बाईपास होते हुए तरवारा मोड तक पहुंचा। इस दौरान पूरे रास्ते में श्रद्धालु जगह-जगह फूल माला इस शोभा यात्रा की अगवानी में परंपरागत रूप से आरती पूजन कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष में आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है।भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इधर शहर के जेपी चौक पर जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी में शरबत का प्रबंध किया गया था

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!