
रेलवे ट्रेनों मे महिला यात्रियो के साथ छेड़खानी या अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने वालो पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है। हवाई यात्रा की तरह ट्रेनों मे भी अब सख़्ती बरती जायेगी। ऐसे यात्रियों का डेटा बनाया जायेगा। अभद्र व्यवहार करने वाले करने वाले की पहचान करने के लिए स्टेशनो तथा ट्रेनो मे फेस रिडिंग कैमरे लगाये जायेगे। महिला यात्रीयो की सुरक्षा के लिए रेलवे “मेरी सहेली” योजना चला रही है। ट्रेनों मे अकेली सफर करने वाली महिलाओ का डेटा रेलवे जीआरपी को देता है। जीआरपी इनकी मानिटरिंग करता है। सादे वर्दी मे तैनात महिला पुलिस कर्मी महिला यात्रियो की सुरक्षा, तथा किसी प्रकार की गडब़बड़ी होने पर मदद करती है। महिला यात्रियो से अब तक मिले फिडबैक के आधार पर रेलवे पुलिस उन यात्रियो का डेटा बना चुकी है जिनकी शिकायत मिली है।








