
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारीयों के आदेशों को उलंघन सीईओ कर रहे हैं।
अतिक्रमण जमीन को खाली कराने के नाम पर हो रही लुट 
अनन्य संख्या-
9999901190524468729
स्थिति-
निष्पादित
आवेदन की तिथि-
19/05/2024
27/07/2024 11 AM
परिवादी का नाम-
रामकुमार पंडित
शहर/गाँव- कुंभी, डाकघर- कुंभी, प्रखण्ड- चेरियाबरियारपुर, अनुमंडल- मंझौल, जिला- बेगूसराय
सुनवाई का स्थान-
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय,अनुमंडल:-मंझौल
परिवाद का संक्षिप्त विवरण-
विषय- चेरिया बरियारपुर अंचलाधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के संबंध में। महाशय, सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं रामकुमार पंडित दिनांक 04/08/2023 एवं दिनांक 25/01/2024 को खेसरा नंबर 2176 जो बिहार सरकार का गैर मजरूआ आम जमीन खाली करवाने हेतु के संबंध में।दो बार आवेदन पत्र अंचलाधिकारी के समक्ष अनुरोध पत्र दाखिल किए लेकिन उनके द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का रूचि नहीं ली गई है। महोदय ऐसा प्रतीत होता है कि अंचल अधिकारी चेरिया बरियारपुर ने कुंभी पंचायत के रामसागर पंडित पिता नथुनी पंडित एवं उनके सगे संबंधियों से रिश्वत लेकर मिलीभगत के तहत क्रियाकलाप करके बिहार सरकार के गैर मजरूआ जमीन में हरा पत्ते दार पेड़ कटवाकर पोल कि खम्मा एलवेश्टर की घर निर्माण करवा चुके है। अतः श्रीमान से प्रार्थना करता हूं कि उपर्युक्त विषय पर ध्यान देने कि कृपा कि जाय। पंचायत वार्ड- 08 के रामसागर पंडित पिता- नथुनी पंडित
तिथि-27/07/2024 विनिश्चय का प्रकार- अंतिम विनिश्चय
विनिश्चय का विवरण: अभिलेख उपस्थापित| परिवादी रामकुमार पंडित, पिता-अशर्फी पंडित, ग्राम-कुंभी, प्रखंड-चेरियाबरियारपुर, जिला-बेगूसराय द्वारा ऑनलाइन परिवाद दायर किया गया है जिसमें उनकी शिकायत “चेरियाबरियारपुर अंचलाधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के संबंध में| महाशय, सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि में रामकुमार पंडित दिनांक-04.08.2023 एवं दिनांक-25.01.2024 को खेसरा नंबर-2176 जो बिहार सरकार का गैर मजरुआ आम जमीन खाली करवा�








