A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

सड़क पर उड़ रही धूल, आंखों को पहुंचा रही नुकसान

सिद्धार्थनगर। अगर बाइक से यात्रा कर रहे हैं तो चश्मा और हेलमेट जरूर लगाएं, क्योंकि बारिश के बाद उड़ रही धूल के कण सख्त हो गए हैं। घूल आंखों में पड़ने के बाद रगड़ने से लाल हो जा रहा है और दर्द हो रहा है। इससे आंख की रोशनी भी जाने का खतरा बढ़ जाता है। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में आंख के रोगी पहुंच रहे हैं।

लगातार कई दिनों तक बारिश के बाद मौसम बदल गया है। कड़ी धूप के साथ गर्मी पड़ रही है। धूप की वजह से धूल के कारण सख्त हो गए हैं और वह उड़ रहे हैं। इनके पड़ने से आंख में लाली और तेज दर्द की शिकायत हो रही है। धूप के कारण आंख भी तेजी से लाल हो रहा है। धूल के कर पड़ने के बाद रगड़ने से आंख की स्थिति और बिगड़ जा रही है गंभीर लाल होने के साथ ही दर्द भी तेज हो रहा है।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज हर दिन इस समस्या से जूझने वाले पांच से आठ रोगी मिल जा रहे हैं। चिकित्सा दवा के साथ ही इन्हें बर्फ से सेकाई और धूप में नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट और चश्मा लगाने के लिए भी कह रहे हैं, जिससे धूल के कण पड़ने से व्यक्ति बच सके।

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि बारिश के बाद धूल के कण साफ हो जाते हैं और उड़ते हैं। इसके कारण तो आंख में पढ़ते हैं तो चुभन होती है। इसके बाद व्यक्ति रगड़ता है जिससे लाली हो जाती है और दर्द बढ़ जाता है। इसलिए अगर वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर लगाए हेलमेट नहीं है तो चश्मा लगाए। दिक्कत होते ही तत्काल चिकित्सक को दिखाएं और दवा ले। क्योंकि अधिक दिनों तक रहने से आंख की रोशनी पर भी प्रभाव पड़ सकता है इसलिए सावधानी बहुत अधिक जरूरी है।

Back to top button
error: Content is protected !!