
जय हिन्द साथियों हम बात करते हैं ब्यौहारी के वार्ड नंबर 5 कि बीते 27जुलाई दिन शनिवार रात 3बजे घर में आकर धूर्त झोलाछाप ने एक हंसते हंसाते परिवार को गम तब्दील कर दिया झोलाछाप अपने आपको डाक्टर कहने वाले ने बबलू यादव नामक व्यक्ति कि उपचार करते हुए सांसें छीन ली है।
मोहल्ले के नागरिकों कि माने तो इसी झोलाछाप ने ही हंसते खेलते परिवार में दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, शासन प्रशासन से अपील है कि इस प्रकार कि घटनाएं धटित न हों इसके लिए झोलाछाप धूर्त पर कठोर कार्यवाही कीजाए।प्र
- शासन अब क्या कदम उठाता है देखना अब होगा।शासन प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि आसपास में लगे कैमरों की फुटेज लेकर उक्त व्यक्ति के ऊपर कठोर कदम उठाने को तैयार हैं बस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहें हैं।
ब्यौहारी से वरिष्ठ पत्रकार कि रिपोर्ट











