
महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता
शक्तिनगर सोनभद्र।ग्राम प्रधान खड़िया विजय गुप्ता उर्फ़ लाल बाबू ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एनटीपीसी सिगरौली परियोजना प्रबंधन द्वारा विस्थापित परिवारों के साथ किए जा रहे शोषण एवं भेदभाव पर रोक लगाने एवं न्याय दिलाने की मांग की है |ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि
हमारे क्षेत्र में एनटीपीसी सिंगरौली प्रथम पावर प्लांट स्थापित है। जो की 2023- 24 में पावर प्लांट का विस्तारिकरण का कार्य चल रहा है जो की राष्ट्रहित में बहुत ही सराहनीय कार्य हैं ।
परंतु विडंबना है कि ग्राम पंचायत खड़िया की एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया है वही ग्राम पंचायत खड़िया कई दशक के बाद भी एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत को विस्थापित गांव मानने से इनकार किया जा रहा है । जो कि ग्राम पंचायत से कुछ किलो मीटर दूरी पर ही प्लांट स्थापित है। वहीं ऐसे भी परिवार जन है जो मर्रक गांव में उनके मकान एवं जमीन अधिग्रहण कर कुछ मुआवजा दिया गया था परंतु आज तक प्लाट नहीं दिया गया प्रबंधन के उच्च अधिकारीयो द्वारा भटक रहे परिवारों को उनका हक अधिकार नहीं मिल पाया है वहीं एनटीपीसी सिंगरौली खड़िया ग्राम पंचायत में कई दसको के बाद भी कोई भी सुख सुविधा नहीं दी गई है । विस्थापित परिवार यह सोचने पर मजबूर है कि महारत्न कंपनी में से एक एनटीपीसी कंपनी है लेकिन एनटीपीसी सिंगरौली के उच्च अधिकारीयो के उदासीनता के कारण गांव के लोग कई सुख सुविधा से वंचित हैं ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है की हर उस नीचे तपके के लोग तक लाभ पहुंचाने का है लेकिन उस सपने पर पानी फेरने का कार्य कर एनटीपीसी सिंगरौली के अधिकारी कर रहे है ऐसे प्रबंधन में बैठे उच्च अधिकारीयो पर कार्रवाई हो एवं ग्राम खड़िया को प्रबंधन द्वारा विस्थापित गांव मानकर हर प्रकार की सुख सुविधा देने व मर्रक गांव को प्लाट आवंटन किया जाय जिससे विस्थापित परिवार के साथ न्याय हो सके |













