
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन संपन्न

आरा। प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन सह एसोसिएशन विस्तार आरा के रिगल होटल के सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश रंजन ने की, संचालन उपाध्यक्ष अविनाश कुमार तथा सचिव मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अधिवेशन की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्रशासनिक प्रबंधक शशिकला राय, मुख्य सलाहकार शीला पाण्डेय अध्यक्ष मिथलेश रंजन, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार सिंह, उपसचिव एन के पाण्डेय ने द्वीप प्रज्वलन का काम संयुक्त रूप से किया।

तत्पश्चात एसोसिएशन के पचास सदस्यीय जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई और सभी को सम्मानित किया गया।एसोसिएशन के सभी प्रखंडों से विद्यालयों के प्रबंधकों को जोड़ने का प्रयास किया गया है तथा सभी प्रखंडों से ग्यारह सदस्यीय प्रखंड स्तर पर कमिटी का विस्तार किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस एसोसिशन का रजिस्ट्रेशन करते हुए बैंक में एसोसिएशन का अपना खाता खुलवाकर प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का विस्तार करते हुए उनके हित के लिए कार्य करेगी। अधिवेशन को गोपाल मिश्रा, मनोज राय, हेमंत कुमार, आदित्य तिवारी, अनन्त कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, सहित कइयों ने संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन भोजपुर जिलाध्यक्ष मिथिलेश रंजन ने किया इसके साथ ही बैठक संपन्न हुई।














