स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर चलाया गया सफाई अभियान
नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने हांथो मे थामी झाड़ू
दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
*रमेश अग्रवाल, पन्ना*
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार “स्वच्छता ही सेवा 2024 ” अभियान
अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता ” पर आधारित कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 08 बजे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर पुलिस थाना परिसर देवेंद्रनगर के सामने ब्लैक स्पॉट में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की गई एवं स्थानीय लोगो से स्वच्छता के कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।श्रमदान कार्यक्रम में शिवांगी गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद,जय कुमार कुशवाहा उपाध्यक्ष, के के तिवारी सीएमओ,एस एस बुंदेला स्वच्छता निरीक्षक,एम एस बुंदेला उपयंत्री,सपना यादव पार्षद,उमेश शर्मा,ललित गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष,प्रमित अग्रवाल,निक्की जायसवाल,अशोक कुशवाहा,नीरज यादव,रज्जन प्रजापति,सुधीर त्रिवेदी,मुकेश खरे,विवेक खरे सहित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।