A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

दुखद : ससुर ने बहू की टांगी से मारकर हत्या की, शव नदी में फेंका

*धनबाद :* गोमो के जीतपुर स्थित जमुनिया नदी में मंगलवार को एक महिला का शव पड़ा मिला. मृत महिला की पहचान बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी सूरज रजवार की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई. बताया जाता है कि 19 अक्टूबर की दोपहर ससुर मिलन रजवार ने अपनी बहू गीता देवी से खाना मांगा, लेकिन बहू किसी बात पर खाना को ससुर के शरीर पर फेंक दिया.
इसके बाद ससुर ने घर में बहू को अकेली पाकर टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को कपड़े में लपेटकर साइकिल से जमुनिया नदी में लेजाकर फेंक दिया. घर में पत्नी को नहीं पाकर पति सूरज रजवार ने काफी खोजबीन की.बाद में उसने नावाडीह थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच के दौरान में एसआई मो. शमीम अंसारी ने घर के सभी परिजनों को थाना बुलाया. यह जानकर ससुर मिलन रजवार ने घर के सदस्यों को बताया कि उसने बहू की हत्या कर दी है, इसलिए मैं अकेले ही थाना जाऊंगा. इसके बाद परिजन उसे थाना ले गए और उसकी निशानदेही पर महिला का शव नदी से बरामद किया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!