पुणे: प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई ने भाई की हत्या
चिंचवड़ में चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग के चलते चचेरे भाई द्वारा भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के सिलसिले में गौतम रामानंद यादव उर्फ राय को रंगदारी निरोधक दस्ते ने हथकड़ी लगायी है. गुरुवार को गौतम ने सचिन यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक नाबालिग भी शामिल है. उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.