

कल शनिवार को जमीन विवाद सुलझाने रामगढ़ बाजार गए समाजसेवी जितलाल राय के साथ महिलाओं द्वारा मारपीट करने तथा पोल से बांधने के साथ ही गलत आरोप लगाकर जितलाल राय पर मामला दर्ज कराने का मामला को लेकर रविवार को मोहनपुर स्थित जितलाल राय के आवास पर सैकड़ों की संख्या में पहूंचे भुईयां, घटवाल संगठन के लोगों ने शनिवार की घटना का विरोध करते हुए राघव राय के साथ ही घटना में शामिल सभी आरोपियों की सख्त करवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है। साथ ही जितलाल राय पर लगाए गए छेड़खानी के आरोप को बेबुनियाद कहा
रामगढ़ प्रखंड के मोहनपुर के युवा नेता जीतलाल राय ने कहा हर दिन के तरह मुझे बुलाया गया था और हम सिर्फ देखने मात्र गए थे प्रशासन भी मजूद थे
प्रशासन के चले जाने के बाद हम अपना बाईक पे बैठा और तभी उसका बेटा तभी बोला की मेरा किताब नही मिल रहा है बाईक पे रखे थे तभी किताब दिखा जहाँ पे कुछ महिलाएं बैठी थी तभी बेटे को बोला की जाओ किताब ले के आओ जब किताब लेने गया तो उसके बेटे को बोला कि पापा को भेजो जब जीतलाल राय किताब लेने के लिए जा ही रहे थे तभी कुछ महिलाएं और पुरुष पहले से तैयार थे। एक का एक उस पर हमला कर दिए और खुटा में बांधा और डंडे से पीटा शर्ट भी फाड़ दिया। और धमकी भी दिया की इसको बलात्कार के केस में फँसा देंगे
इसी वक़्त कोई ग्रामीण पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर उसे अपने साथ थाना ले गया । जीतलाल राय ने कहा मेरे ऊपर एक आरोप लग रहा है कि हमने बलात्कार करने की कोशिश किया हूं। उसका कहना है कि मैं अपने बेटा को साथ में ले जाकर बलात्कार करने का कोशिश करूंगा क्या ? मेरा बेटा मेरे साथ था उनका उम्र 13 वर्ष है। मेरे ऊपर जो भी इल्जाम लगा है, वह झूठ है और वह बेबुनियाद है। मुझे फंसाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस विभाग से मांग है कि मेरे ऊपर लगा आरोप को हटाया जाए।
भुइयां घटवाल के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा हमारे समाज तथा सभी समाज के लोग काफी दुखी है इस घटना से प्रशासन इस पर सख्त करवाई नहीं किया तो हमारे समाज के लोग युवा और पूरा रामगढ़ समाज के लोग महिलाएं 23 दिसंबर को इसका विरोध में थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे



