तीन दिवसीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह संपन्न हुआ
विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का हुआ आयोज न
—————————————-
तिजारा – सरस्वती पब्लिक स्कूल तिजारा के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह का रविवार को विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह के साथ संपन्न किया गया।
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज , महात्मा ज्योतिबा फुले यूथ क्लब व राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। तथा अध्यक्षता तिजारा नगर परिषद के सभापति झब्बू राम सैनी द्वारा की गई ।
इस अवसर पर सैनी माली महासभा जयपुर के जिला अध्यक्ष जगदीश सैनी गुड्डू भाई , अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर अजमेर के प्रवक्ता रामस्वरूप सोलंकी , विजयपाल यादव , जर्मन सैनी , मनीष सैनी , महावीर सैनी , हरि सिंह सैनी , श्याम सैनी ,पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव , पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर सैनीआदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिनका सैनी समाज , तिजारा की ओर से माला पहनाकर , पटका डालकर , साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
संयोजक इंजीनियर तेजपाल सैनी व इंदर सिंह दहिया ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महाराजा शूर सैनी , महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्री बाई फुले की तसवीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए ।
प्रभारी नत्थूराम सैनी, महंत जस्सू महाराज , मुकेश सैनी अध्यापक, एडवोकेट उमेश सैनी , अवतार सैनी , पदम सैनी , पवन सैनी के नेतृत्व में 20 दिसंबर से प्रारंभ हुए जयंती समारोह में चित्रकला प्रतियोगिता , बाल मेला , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , खेल – कूद प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए , जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सैनी जी ने समाज को एकजुट रहने व भावनात्मक जुड़ाव रखने की अपील रखने की अपील की तथा समाज की उपलब्धियां से अवगत कराया। जिससे आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दी जा सके ।
रामस्वरूप ने अपने वक्तव्य में अपनत्व की भावना रखते हुए समाज को तोड़ने की नहीं जोड़ने की अपील की।
प्रधान जयप्रकाश यादव ने बताया कि महापुरुषों ने हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया ।
जगदीश सैनी गुड्डू भाई ने गर्व है कि हम महाराजा शूर सैनी की संतान हैं ।आज हमारा समाज विभिन्न क्षेत्र में अपना नेतृत्व कर रहा है जो हमारे समाज की ताकत है ।
महावीर ने दलगत से ऊपर उठकर समाज हित को सर्वोपरि रखने की बात कही।
टीटू सुदामा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
निबंध प्रतियोगिता में हंसिका सैनी प्रथम , चित्रा सैनी द्वितीय व रिया सैनी तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा सैनी प्रथम, त्रिलोक द्वितीय व वर्षा जोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शेखावटी इंस्टीट्यूट के निदेशक ओम प्रकाश सैनी व निर्मला सैनी के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व प्रधानाध्यापक बनवारी लाल सैनी निबंध प्रतियोगिता के राकेश वर्मा निर्णायक रहे।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दिल्ली , गुरुग्राम , रेवाड़ी , जयपुर , खैरथल , हरसोली , बर्डोद , कोटकासिम , किशनगढ़ आदि स्थानों से पधारे समाज बंधुओ का ढोल – बाजे के साथ स्वागत किया गया।
हरकेश सैनी , महावीर सैनी , लेखराज , वीरपाल यादव , अशोक सैनी, अभिषेक चौधरी ने व्यवस्था को संभाल।
इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य शिवचरन सैनी, पूर्व पार्षद विशंभर सैनी , धर्म सिंह कानूगो , शिवदयाल सैनी , बंशीधर पोस्टमैन , लक्ष्मण सैनी पूर्व पार्षद , मनोहर जलदाय विभाग , राजेंद्र प्रसाद सैनी राजू ,मनोज सैनी नंबरदार , निरंजन सैन , महर्षि आचार्य आदि सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।
मंच संचालन उग्रसेन सैनी अध्यापक ने किया।