
सिद्धार्थनगर में एसएसबी की 43वीं वाहिनी ने अपना 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वाहिनी के कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि यह यूनिट 2013 में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में स्थापित की गई थी। 2017 में इसे सिद्धार्थनगर स्थानांतरित कर दिया गया।
वर्तमान में यह वाहिनी भारत-नेपाल सीमा के करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र की निगरानी कर रही है। साथ ही अपनेकार्यक्षेत्र के 684 गांवों के नागरिकों के विकास के लिए भी काम कर रही है। स्थापना दिवस समारोह में सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ के अधीन शहीद हुए आरक्षी अमित कुमार तिवारी, आरक्षी अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव और आरक्षी विजय कुमार शामिल हैं।
कार्यक्रम में कमांडेंट उज्जल दत्ता और द्वितीय कमान अधिकारी एल. आशाकुमार सिंह की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कमांडेंट ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। उन्होंने वाहिनी के सभी कर्मियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।