बांस के सहारे झूलता बिजली तार घटना को कर रहा आमंत्रित
– बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान
झारखंड, गोड्डा।
ठाकुरगंगटी
बिजली तार का मकड़जाल
प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मटरबाडी़ भगैया के लोग जान जोखिम में डालकर यहां निवास कर रहे हैं। यहां बांस के सहारे बिजली आपूर्ति कराई जा रही है, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। बिजली के तार बांस के खंभे से लटक रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अस्थाई तौर पर बांस बल्लियों के सहारे विद्युत की आपूर्ति की जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक व समाचार पत्र से इस बात की शिकायत की जा चुकी है कि बांस बल्लियों के सहारे लटक रहे तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही इन बांस बल्लियों के स्थान पर विद्युत पोल लगाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। स्थिति यह है कि लटक रहे विद्युत तार हवा के झोंकों के कारण अक्सर शार्ट सर्किट से टूटकर गिरते रहते हैं। यह तो संयोग की बात है कि अभी तक कोई ग्रामीण टूटकर गिरे तारों की चपेट में नहीं आया है। डर की बात तो यह है कि उक्त गांव में करीब 50 से अधिक परिवार के लोग इन्हीं नंगे व कमजोर तार के नीचे चलते फिरते रहते हैं साथ ही सैकड़ों बच्चे दर्जनों के झुंड में उसी गांव के रास्ते आवागमन करते हैं। गांव के लोग बांस के खंभों के सहारे ही बिजली का उपयोग करते हैं। गांव में विद्युत पोल लगाकर तारों को नहीं खींचा जा रहा है।
कांठ में राष्ट्रीय लोकदल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
12/03/2025
सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पैदल आक्रोश मार्च निकाला।
12/03/2025
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
12/03/2025
त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन ने निकाली फ्लेग मार्च
12/03/2025
धान फसल की नीलामी 20 मार्च को:-नायब तहसीलदार
12/03/2025
धान फसल की नीलामी 20 मार्च को:-नायब तहसीलदार 02. नायब तहसीलदार सण्डीला ने सूचित किया है कि ग्राम कोदौरी ब्लाक सण्डीला में आंशिक भाग 0.150 हे0 पर लगायी गयी धान की फसल काट कर पंचायत घर में रखी गयी है जिसकी नीलामी 20 मार्च 2025 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सण्डीला के सभागार में की जायेगी। उन्होने कहा है कि धान लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि पर तहसील सभागार में उपस्थित होकर नीलामी में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील कार्यालय से सम्पर्क करें।
12/03/2025
Hardoi News: भारतीय अधिवक्ता परिषद ने मनाया गया महिला दिवस, भेंट किए गए अंग वस्त्र
12/03/2025
हरदोई – थाने के दीवान के विरुद्ध भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन, थाने के दीवान पर पिटाई का आरोप लगाकर किया धरना प्रदर्शन, मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पर किया गया धरना प्रदर्शन, दीवान पर कार्रवाई करवाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता बैठे थे धरना पर, सीओ के आश्वासन पर धारना प्रदर्शन हुआ समाप्त, सीओ रवि प्रकाश सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की कही बात, हरदोई की साण्डी कोतवाली का मामला।
12/03/2025
हरदोई – थाना कछौना पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से डीजल चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को 225 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त कार सहित किया गिरफ्तार।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!