A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा के ग्रामीण क्षेत्र में मिलता है ऐसा नजारा

बांस के सहारे झूलता बिजली तार घटना को कर रहा आमंत्रित

– बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान

झारखंड, गोड्डा।

ठाकुरगंगटी

बिजली तार का मकड़जाल

प्रखंड के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मटरबाडी़ भगैया के लोग जान जोखिम में डालकर यहां निवास कर रहे हैं। यहां बांस के सहारे बिजली आपूर्ति कराई जा रही है, जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। बिजली के तार बांस के खंभे से लटक रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अस्थाई तौर पर बांस बल्लियों के सहारे विद्युत की आपूर्ति की जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को कई बार मौखिक व समाचार पत्र से इस बात की शिकायत की जा चुकी है कि बांस बल्लियों के सहारे लटक रहे तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही इन बांस बल्लियों के स्थान पर विद्युत पोल लगाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। स्थिति यह है कि लटक रहे विद्युत तार हवा के झोंकों के कारण अक्सर शार्ट सर्किट से टूटकर गिरते रहते हैं। यह तो संयोग की बात है कि अभी तक कोई ग्रामीण टूटकर गिरे तारों की चपेट में नहीं आया है। डर की बात तो यह है कि उक्त गांव में करीब 50 से अधिक परिवार के लोग इन्हीं नंगे व कमजोर तार के नीचे चलते फिरते रहते हैं साथ ही सैकड़ों बच्चे दर्जनों के झुंड में उसी गांव के रास्ते आवागमन करते हैं। गांव के लोग बांस के खंभों के सहारे ही बिजली का उपयोग करते हैं। गांव में विद्युत पोल लगाकर तारों को नहीं खींचा जा रहा है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!