

जबलपुर से जिला ब्यूरो चीफ राहुल सेन की रिपोर्ट/भीषण गर्मी में अगले तीन दिनों तक शहर के कई स्थानों पर पेयजल का संकट उत्पन्न होने वाला है। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोंगाद्वार जलशोधन संयंत्र के क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण आज दिनांक 23 मई 2025 से 25 मई 2025 तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दिवसों में डायरेक्ट सप्लाई की जायेगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के कारण क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जलप्रभारी निगमायुक्त ने खेद व्यक्त किया है।






