
कामरेज विस्तार में वरज नंदनी सोसाइटी में 10 सालों से भी ज्यादा हो गया है और वहां पे रोड अभी तक नहीं हुआ है और कामरेज विस्तार के धारासभय और सरकारी खाते को अर्जी अनेक दीया हे तोभी काम नहीं हुआ और अनेक अधिकारीयों आरके और ऐसा कहते हैं कि कल से काम चालू हो जाएगा अभी तक काम चालू नहीं हुआ है और पूर्व धारा सभ्य विडी झालावाड़ीया के द्वारा यह रोड पासकरने में आया था उन्होंने आकर कामचालू करने का वादा किया था और अभी तक काम चालू नहीं हुआ और 3000 से भी अधिक लोगों को चलने में या रात को आने-जाने में बहुत कष्ट होता है और बारीक के वक्त कीचड़ और सांप कंचे रस्ते पर आ जाते हे ओर व्रज नंदनी सोसाइटी को रस्ते की जरूरत है और भाजपा सरकार को नम