
बलिया का इकलौता हाॅस्पिटल जहाॅ बेड पर नहीं हाॅस्पिटल के फर्श पर बच्चे को जन्म देती है गर्भवती महिलाएं। सोनबरसा हाॅस्पिटल के फर्श पर नवजात को जन्म देने को मजबूर हुई मां क्योंकि मौके पर न तो कोई डॉक्टर था और न ही अस्पताल का स्टाफ मौजूद था । इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया लापरवाही के इस गंभीर मामले में आनन-फानन में कुछ डॉक्टरो और कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया।
जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर ये कार्रवाई की गई डॉ व्यास कुमार, चिकित्साधिकारी का तबादला बैरिया से गड़वार (फेफाना) कर दिया गया है डॉ राजेश कुमार, अधीक्षक व स्त्री रोग विशेषज्ञ को सोनबरसा से रिगवन भेजा गया है। प्रियंका सिंह स्टाफ नर्स को सोनबरसा से नरही स्थानांतरित किया गया। कंचन संविदा स्टाफ नर्स को जयप्रकाश नगर भेजा गया है। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि इस लापरवाही की इतनी हल्की सजा ही काफी है क्या सिर्फ ट्रांसफर कर देने से किसी की जवाबदेही तय हो गई। क्या इस तरह की कार्रवाई भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोक पाएगी ।