A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

*कतरास मस्जिद पट्टी के निकट दिनदहाड़े मोटरसाइकिल का डिक्की खोलकर डेढ़ लाख की चोरी* धनबाद.कतरास थाना क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी स्थित मस्जिद पट्टी के निकट दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी चंद मिनट के अंदर मोटरसाइकिल के डिक्की से डेढ़ लाख रुपया उड़ा ले गए. शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र रहने के बावजूद भी अपराधी इतना शातिर था कि किसी की नजर उसे पर नहीं पड़ी. बताया जाता है कि कतरास झीझीपहाड़ी के रहने वाले राजू कुंभकार जो झीझीपहाड़ी में गल्ला का दुकान चलाते हैं. शुक्रवार 12:00 बजे के आसपास स्टेट बैंक कतरास से ₹2 लाख रुपया की निकासी की. उसमें ₹50 हजार रुपया अपने महाजन को दिया. बाकी के डेढ़ लाख रुपया डिक्की पर छोड़कर चला गया. इस बीच घात लगाकर बैठे अपराधी सारा कुछ देख रहा था.जैसे ही राजू कुंभकार दुकान के अंदर गया अपराधी चारों ओर देख सुन के मोटरसाइकिल के करीब जाकर डिक्की खोलकर उससे डेढ़ लाख रुपया निकल कर चलते बना. कतरास क्षेत्र में डिक्की तोड़ने वाला एक गिरोह सक्रिय है. जो आए दिन घटना को अंजाम देता है. डिक्की तोडऩे वाले गिरोह के लोग बैंक से पैसा निकासी करने वालों पर पूरी नजर बनाए रखते हैं, गिरोह के सदस्य दूसरे साथी को पाल-पाल की खबर देता है कि पैसा निकालने वाला व्यक्ति किधर जा रहा है. नजर बनाकर रखने वाले अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है. शहर में हर रोज ऐसी घटनाएं घट रही है और पुलिस बेखबर है. अपराधी को ढूंढ कर बेनकाब करने में पुलिस पूरी तरफ विफल साबित हो रही है. घटना के शिकार राजू कुंभकार ने कतरास थाना में इसके लिखित शिकायत कर दी है. शिकायत मिलने के बाद कतरास पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है

 

धनबाद.कतरास थाना क्षेत्र के चंद कदमों की दूरी स्थित मस्जिद पट्टी के निकट दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी चंद मिनट के अंदर मोटरसाइकिल के डिक्की से डेढ़ लाख रुपया उड़ा ले गए. शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र रहने के बावजूद भी अपराधी इतना शातिर था कि किसी की नजर उसे पर नहीं पड़ी. बताया जाता है कि कतरास झीझीपहाड़ी के रहने वाले राजू कुंभकार जो झीझीपहाड़ी में गल्ला का दुकान चलाते हैं. शुक्रवार 12:00 बजे के आसपास स्टेट बैंक कतरास से ₹2 लाख रुपया की निकासी की. उसमें ₹50 हजार रुपया अपने महाजन को दिया. बाकी के डेढ़ लाख रुपया डिक्की पर छोड़कर चला गया. इस बीच घात लगाकर बैठे अपराधी सारा कुछ देख रहा था.जैसे ही राजू कुंभकार दुकान के अंदर गया अपराधी चारों ओर देख सुन के मोटरसाइकिल के करीब जाकर डिक्की खोलकर उससे डेढ़ लाख रुपया निकाल कर चलते बना. कतरास क्षेत्र में डिक्की तोड़ने वाला एक गिरोह सक्रिय है. जो आए दिन घटना को अंजाम देता है. डिक्की तोडऩे वाले गिरोह के लोग बैंक से पैसा निकासी करने वालों पर पूरी नजर बनाए रखते हैं, गिरोह के सदस्य दूसरे साथी को पल पल की खबर देता है कि पैसा निकालने वाला व्यक्ति किधर जा रहा है. नजर बनाकर रखने वाले अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है. शहर में हर रोज ऐसी घटनाएं घट रही है और पुलिस बेखबर है. अपराधी को ढूंढ कर बेनकाब करने में पुलिस पूरी तरफ विफल साबित हो रही है. घटना के शिकार राजू कुंभकार ने कतरास थाना में इसके लिखित शिकायत कर दी है. शिकायत मिलने के बाद कतरास पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है

Back to top button
error: Content is protected !!