A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

खदही पंचायत की पुलिया महीनों से टूटी, मौत को दावत दे रही है यह पुलिया

खदही पंचायत की पुलिया महीनों से टूटी, मौत को दावत दे रही है यह पुलिया

खजुराहा पांडे के लोग रोज़ खतरे के साये में सफ़र करने को मजबूर

 

भोरे/गोपालगंज

 

पंचायत राज खदही के वार्ड संख्या 01 अंतर्गत खजुराहा पांडे गाँव में स्थित एक महत्वपूर्ण पुलिया बीते कई महीनों से टूटी पड़ी है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने सुध नहीं ली है। यह पुलिया चंद वर्ष पहले स्थानीय मुखिया शाह आलम द्वारा बनवाई गई थी, जिसे उस समय ‘विकास की मिसाल’ बताया गया था। लेकिन आज उसी पुलिया की हालत देखकर ग्रामीणों के मन में डर समाया हुआ है। पुलिया के सरिए बाहर झांक रहे हैं, सीमेंट पूरी तरह से उखड़ चुका है और बारिश के मौसम में फिसलने का ख़तरा कई गुना बढ़ गया है। इसके बावजूद ग्रामीणों को रोज़ इसी जर्जर पुलिया से होकर स्कूल, अस्पताल, खेत और बाजार जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि

हर बार चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे होते हैं, लेकिन अब जब पुलिया मरम्मत की ज़रूरत है, तो कोई नेता या अधिकारी झाँकने तक नहीं आया। हमारी ज़िंदगी अब भगवान भरोसे है। जनता का सवाल है आख़िर कब तक जान को जोखिम में डालकर गुजरना होगा? क्या किसी हादसे का इंतज़ार है?

पुलिया के टूटने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहनों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन इसकी कोई ठोस रिपोर्ट प्रशासन के पास नहीं है। या फिर वह नज़रअंदाज़ की जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुलिया की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि किसी अनहोनी से पहले समस्या का समाधान हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!