
आदिवासियों की जमीन हड़पने खिलाफ-हरीश कुमार सुहालका बैठे धरने पर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर
उदयपुर UDA द्वारा आदिवासियों की जमीन जबरन बेदखल कर हड़पने और भूमाफिया को देने के खिलाफ भ्रष्टाचार मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक हरीश कुमार सुहालका आदिवासियों का साथ देते हुए धरने शामिल हुए।