
डीडवाना कुचामन जिले में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के सभी 8 शहरी निकायों में ’’शहरी सेवा शिविर’’ का शुभारंभ बुधवार को हुआ।
जिला प्रभारी सचिव श्री कन्हैया लाल स्वामी व जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने नगर परिषद कार्यालय डीडवाना में वार्ड संख्या 1 व 2 के शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस शिविर में राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर शिविर में जिला प्रभारी सचिव श्री स्वामी व जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को उनके सपनों का घर बनाने के लिए आवास की प्रथम किस्त की राशि के चेक प्रदान किये।साथ ही लाभार्थियों को मकानों के पट्टे,विवाह प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज वितरित किये ।
शिविर के शुभारंभ के बाद जिला प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में आने वाले नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
*18 व 19 सितम्बर को यहाँ आयोजित होंगे शिविर*
18 सितंबर को बोरावड में वार्ड संख्या 3 में 4 के लिए, डीडवाना में वार्ड संख्या 3 व 4 के लिए, खाटू खुर्द में 1 से 5 के लिए, कुचामन में वार्ड संख्या 4 व 5 के लिए, लाडनूं में वार्ड संख्या 3 व 4 के लिए, मकराना में वार्ड संख्या 8,9,10 के लिए, नावां में वार्ड संख्या 2 तथा परबतसर में वार्ड संख्या 1 में शिविर आयोजित होगा। जबकि 19 सितंबर को बोरावड़ के वार्ड संख्या 5,6 के लिए, नगर परिषद डीडवाना के वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए, नगर पालिका खाटू खुर्द के वार्ड संख्या 1से 05 के लिए, नगर परिषद कुचामन के वार्ड संख्या 6,7,8 के लिए, नगर पालिका लाडनूं के वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए, मकराना के वार्ड संख्या 2,3,4,5 के लिए, नावां के वार्ड संख्या 3 तथा परबतसर के वार्ड संख्या 3 के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।