
+++++ शनिवार 20 सितंबर 2025 ++++++++
नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पेटीएम, फोनपे, अमेजन पे, क्रेड सहित कई फिनटेक प्लेटफार्मस ने उपभोक्ताओं को अब क्रेडिट कार्ड से माकन का किराया चुकाने की सुविधाषको बंद कर दी है। मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा 15 सितंबर 2025 को जारी किए गए नये एग्रीकेटर दिशा-निर्देशों ने इस परिवर्तन को जरूरी कर दिया है। रिजर्व बैंक के संशोधित नियमानुसार पेमेंट एग्रीकेटर अब केवल उन्हीं व्यापारियों के लिए भुगतान की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं जिनसे कि उनका सीधा अनुबंध हो। क्योंकि मकान मालिक एक पंजीकृत व्यापारी नहीं होता है इसलिए फिनटेक प्लेटफार्मस उनके लिए क्रेडिट कार्ड से लेनदेन नहीं कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से मकान किराया चुकाने का तरीका आसान था इससे किरायेदार को कैशबैक भी मिलता और नगद रूपय नही होने पर यह तरीका आसान होता था। कई जगह रिजर्व बैंक के निर्देश के पहले ही बैंकों ने यह सुविधा पर रोक लगा दी थी।