
अयोध्या।
मया ब्लॉक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुज सिंह का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार रोहित ने जिला पंचायत सभागार में किया. जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह “रोहित “ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता /मार्गदर्शन देने वाला होता है शिक्षकों के बीच में निर्वाचित होना गौरव की बात है, श्री सिंह ने कहा शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करना ही अच्छे नेतृत्व कर्ता की निशानी है उन्होंने कहा कि अनुज सिंह एक संघर्षशील नेता है और भविष्य में शिक्षकों के लिए संघर्ष करेंगे.. वहीं नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि
शिक्षकों के मान सम्मान और उनके हितों से कभी समझौता नहीं होगा, शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकता रहेगा….
इससे पूर्व जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने अध्यक्ष और उनके सहयोगियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, मीडिया प्रभारी अनूप द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर अनिल पांडे प्रमोद सिंह पंकज सिंह, दिनेश वर्मा,आशुतोष पटेल,मुकेश मिश्रा, दयानंद दुबे आदि शिक्षक शामिल रहे।



