A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आईटी पार्क सहित नियमित वायु सेवा सहित विकास कार्यों की स्वीकृति का किया मुख्यमंत्री से अनुरोध

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- भोपाल, सागर,-नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंटकर क्षेत्र के महत्वपूर्ण एवं आधारभूत विकास कार्यों को स्वीकृत कराए जाने का अनुरोध किया।विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से सागर में आईटी पार्क की स्थापना कराने का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि सागर संभागीय मुख्यालय है। सागर जिले में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित निजी विश्वविद्यालय स्थापित है। सागर में औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित हो रही है जिस कारण उच्च गति इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ आईटी पेशेवर और उद्यमियों को आईटी पार्क की नितांत आवश्यकता है। विधायक लारिया ने ढाना से नियमित हवाई सुविधा प्रारंभ कराने का अनुरोध कर अवगत कराया कि सागर जिले में ढाना हवाई पट्टी स्थापित है एवं हवाई पट्टी का लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्नयन किया जा रहा है। ढाना हवाई पट्टी से सेना मुख्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर मेडिकल कॉलेज, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, सागर न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं संभागीय मुख्यालय होने के कारण वायु सेवा की नितांत आवश्यकता है। वायु सेवा प्रारंभ कराने के संबंध में लगातार मांग की जा रही है।विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड सागर एवं राहतगढ़ अंतर्गत प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही की गई है। वर्तमान में उक्त शालाओं के भवन न होने के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकासखंड सागर एवं राहतगढ़ के क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण शाला भवन जो गिराए गए हैं उन शालाओं के नवीन भवन स्वीकृत कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विधायक श्री लारिया द्वारा प्रस्तुत विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु सकारात्मक रूप से आश्वस्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!