
जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत 24 सितम्बर 2025//जिला अस्पताल सारंगढ़ में प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से मेडिकल और दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मरीजों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। विशेष रूप से प्रत्येक पहले और चौथे बुधवार को बच्चों के शिशु रोग एवं आंखों से जुड़ी नेत्र संबंधी बीमारियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।
इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ भी किया गया है। इस अभियान में महिलाओं से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क इलाज जिला अस्पताल परिसर में किया जाएगा।
अस्पताल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और पात्र दिव्यांगजन अपने जरूरी दस्तावेज़ों के साथ समय पर उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवाएं।