A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेश

समग्र सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा पत्नी सहित 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मंडला जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। समग्र सर्व शिक्षा अभियान मंडला के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) अरविंद विश्वकर्मा को उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा सहित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

Breaking news mandla mp :–मंडला जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। समग्र सर्व शिक्षा अभियान मंडला के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) अरविंद विश्वकर्मा को उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा सहित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीपीसी विश्वकर्मा ने स्कूल की अनुमति प्रदाय करने के एवज में 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता रविकांत नंदा, जो *विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल* के संचालक हैं, ने आरोप लगाया कि स्कूल से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर लगभग दो माह पूर्व विश्वकर्मा ने उनसे राशि की मांग की थी।

बताया गया कि शिकायतकर्ता ने बीते 23 सितंबर को 50 हजार रुपए आरोपी को पहले ही दे दिए थे। शेष 60 हजार रुपए की राशि आज देने के लिए तय की गई थी। निर्धारित योजना के अनुसार, डीपीसी विश्वकर्मा और उनकी पत्नी बिंझिया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते ही ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और उन्हें पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मंडला में रखकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और मनमानी लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन अब इस कार्रवाई से अधिकारियों पर लगाम कसने की उम्मीद जगी है।

गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू जबलपुर को स्कूल संचालक की लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद ही यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!