A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

दीपावली के बाद सप्ताहांत में नागपुर और मुंबई के बीच एक अतिरिक्त ट्रेन चलेगी

वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, नागपुर, शुक्रवार 24/10/2025-: दीपावली त्योहार की समाप्ति पर सप्ताह के अंत में नागपुर और मुंबई के बीच रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे ने एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह अतिरिक्त ट्रेन 01005 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और नागपुर तथा ट्रेन 01006 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन होगी। इस ट्रेन में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी के कोच और दो एसएलआर कोच होंगे। जानकारी अनुसार यह ट्रेन दोनों तरफ से नागपुर और मुंबई से 25 अक्टूबर शनिवार को चलेगी। ट्रेन 01005- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- नागपुर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर शनिवार को छत्रपति महाराज टर्मिनल से रात में 00•20बजे छूटेगी और इसी दिन 25 अक्टूबर को दोपहर मे 15:30 बजे नागपुर रेलवे-स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 01006- नागपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर शनिवार को शाम के समय में 18:30 बजे नागपुर स्टेशन से छूटेगी औल दूसरे दिन रविवार 26 अक्टूबर को मुंबई पहुंचैगी। यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नागपुर रेलवे-स्टेशन के के साथ साथ सत्रह अन्य स्टेशनों पर भी रूकते हुए चलेग। जिनमे सीएसएमटी, दादर रेलवे-स्टेशन, ठाणे, कल्याण, नाशिकरोड, मनमाड़, भुसावल, जलगांव, अकोला, बड़नेरा, वर्धा, नागपुर प्रमुख स्टेशन हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं की ओर से पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन होगी, इसमें 22 एलएचबी एसी की कोच हेंगे। इस ट्रेन के रिजर्वेशन 24 अक्टूबर शुक्रवार से सभी पीआरएस केंद्रों पर तथा आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर उपलब्ध होगा। यात्रीगण आरक्षित टिकिट बुक करके इस ट्रेन मे सफर कर सकते हैं।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!