
मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेता, दरभंगा प्रशासन ने ली सक्रिय पहल
दरभंगा, 31 अक्टूबर 2025:
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता के लिए एक नई पहल की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देशानुसार जिले में व्यापक SVEEP कार्यक्रम के तहत जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं को भी अभियान से जोड़ा गया है।
प्रशासन का लक्ष्य आगामी चुनाव में 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में आज से सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने उपभोक्ताओं को मतदान के महत्व, मतदाता सूची में नाम की जांच, नए मतदाता पंजीकरण और मतदान प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
जिला प्रशासन ने यह पहल इसलिए शुरू की है ताकि हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाए। उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है, जो अब केवल सात दिन दूर है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने सभी पीडीएस विक्रेताओं से अपील की है कि वे मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग करें और “सशक्त लोकतंत्र – सबकी भागीदारी” के संकल्प को साकार करने में योगदान दें।




















