उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

समितियों पर पहुंची इफ्को की 1150 एमटी यूरिया, किसानों में होगा वितरण

सिद्धार्थनगर। यूरिया का प्रीपोजिशनिंग स्टाॅक 308.745 एमटी है, जिसे जनपद की 16 सहकारी समितियों को भेजा गया है। चार जनवरी को 1150 एमटी इफ्को यूरिया की रैक प्राप्त हुई है, जिसे जनपद की 37 सहकारी समितियों एवं 27 आईएफएफडीसी केंद्रों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। निजी क्षेत्र को सीआईएल, चंबल एवं एनएफएल की रैक प्राप्त हुई है, जिसमें जनपद को 1380 एमटी टन यूरिया प्राप्त हुई है, जिसे निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से वितरण कराया जा रहा है।
यह जानकारी उप निदेशक कृषि अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद की सहकारी समितियों पर यूरिया 1043.738 एमटी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर 8893.172 एमटी उपलब्ध है, जिसका वितरण कृषकों में उचित दर पर कराया जा रहा है। जनपद में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, अवैध भंडारण, उर्वरकों की अधिक दर पर बिक्री रोकने तथा गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है। तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, एसएसबी तथा पुलिस टीम के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। किसानों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार कार्ड, खतौनी के साथ बिक्री केंद्रों पर पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने के उपरांत प्राप्त पर्ची के अनुसार ही निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की खरीदारी करें। यदि खरीदारी में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के 05544-359009 एवं 9935260276 नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर समस्या का समाधान करा सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!