A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

हुडदंगी बरातियों को पुलिस ने भिजवाया ऑनलाइन शगुन;जरूरत पड़ी तो मिलने पर खातिरदारी भी होगी हरिद्वार

हुडदंगी बरातियों को पुलिस ने भिजवाया ऑनलाइन शगुन;जरूरत पड़ी तो मिलने पर खातिरदारी भी होगी हरिद्वार

विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार

पंकज कथुरिया संवाददाता हरिद्वार

हरिद्वार। रुड़की-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकले बारात के एक काफिले में सवार कुछ कार सवारों के हुड़दंग मचाने व बेवजह हूटर बजाकर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की घटना सामने आईं। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑनलाइन चालान कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक गुरुकुल नारसन के पास बीती रविवार रात हाईवे से गुजर रहे बारात के एक काफिले में शामिल कुछ लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर सड़क पर हुड़दंग मचाया जबकि कुछ वाहनों ने बेवजह हूटर बजाकर राहगीरों को परेशान किया।

मामले की जानकारी के बाद कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने रात में इलाके के सीसीटीवी, मोबाइल फुटेज और सड़क पर लगे निगरानी कैमरों का रिकार्ड एक्सेस कर काफिले में शामिल वाहनों की पहचान की। जिसके आधार पर सात वाहनों का खतरनाक ड्राइविंग और नियम उल्लंघन में ऑनलाइन चालान कर जुर्माना व अन्य कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

कोतवाली मंगलौर के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शादी समारोह तो होते रहते हैं, पर कानून और सार्वजनिक सुरक्षा का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाईवे पर ऐसी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आवश्यक होने पर आगे सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!