प्रशिक्षण पूर्ण करने पर नवागत पुलिस उपाधीक्षक बसंत सिंह को महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने लगाया स्टार लगा किया सम्मानित
महराजगंज। आज प्रशिक्षण अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने नवागत पुलिस उपाधीक्षक बसंत सिंह को स्टार लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बसंत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य,अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए विभाग की गरिमा बढ़ाई है। विश्वास है कि वे आगे भी उसी निष्ठा और समर्पण से कार्य करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज,पीआरओ शैलेन्द्र शुक्ला सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।