A2Z सभी खबर सभी जिले की

क्षेत्राधिकारी कसया ने यातायात सुरक्षा के लिए रिफलेक्टर पट्टी लगवाया

क्षेत्राधिकारी कसया ने यातायात सुरक्षा के लिए रिफलेक्टर पट्टी लगवाया

हाटा कुशीनगर,अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि0, हाटा के केन यार्ड में क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह द्वारा यातायात सुरक्षा के लिए गन्ना तौल के बाद खाली ट्रैक्टर चलने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रिफलेक्टर टेप लगाया गया, जिससे रात्रि में चलने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे लाल रंग की पट्टी दिखायी दे, जिसे देखकर ड्राईबर व किसान सावधानी रखे, चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष श्री आर0के0गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी कसया को मिल के केन यार्ड का भ्रमण कराते हुये दिखाया। क्षेत्राधिकारी कसया ने यार्ड में किसानों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और बताया कि सभी किसान ड्राईबर अपने ट्रैक्टर की लाईटों को चेक करा लें ताकि वे सुचारू रूप से कार्य करें, उन्हौने गन्ना आपूर्ति कर्ताओं को बताया कि जहाॅ सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। जीवन अमूल्य है हम सभी यातायात नियमों का पालने करें। इस अवसर पर अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना श्री रविन्द्र सिंह जी भी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!