
जयपुर
आमेर विधानसभा क्षेत्र के लूनियावास ग्राम पंचायत में चक नांगल मकरध्वज बालाजी मंदिर में पौषबडा आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
जनसेवक लालचंद मंडोलिया ने बताया कि प्रतिवर्ष पौष महिने में यह आयोजन किया जाता है।आस पास के क्षेत्र से सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में आयोजित भजनों का आनन्द लिया और पंगत प्रसादी में प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य सेवक बाबूलाल मंडोलिया ने मंदिर में पूजा अर्चना कर मकरध्वज बालाजी को भोग लगाया और आरती के बाद सभी भक्तों को पंगत प्रसादी वितरण की।
यह आयोजन सभी भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसमें चंदाराम मंडोलिया, रवि सोनी,लाल चंद मंडोलिया ने विशेष सहयोग दिया।









