
कटनी
कलेक्टर आशीष तिवारी ने विकासखंड बहोरीबंद के गांवों में पहुंचकर स्कूलों, धान उपार्जन केंद्रों एवं उर्वरक वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन किया तथा उपार्जन केंद्र में रजिस्टरों में मिली विसंगतियों पर जांच के निर्देश दिए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पोर्टल अपडेट न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। गोदाम में भंडारित 750 क्विंटल धान की निकासी पर रोक कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त जांच दल ने ग्राम देवरी टोला स्थित दीपक राइस मिल की जांच की। जांच में लगभग 750 क्विंटल धान भंडारित पाया गया, जिस पर 20 जनवरी तक निकासी पर रोक लगाई गई। जांच में आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन संपर्क करें








