
श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में
जिला डीडवाना–कुचामन पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में सीकर जिले का वांछित ₹20,000 के ईनामी अपराधी निजामुद्दीन, निवासी शेरानी आबाद को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में डीएसटी डीडवाना–कुचामन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



