
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
पंकज कथूरिया बहादराबाद हरिद्वार
(उत्तराखंड)
Vande Bharat
December 30, 2025
अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 यात्रियों के मौत की खबर है जबकि कई अन्य यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं।
दुर्घटना हुई बस रामनगर के सोमवार को सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 सैलापानी बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अल्मोड़ा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं लगभग 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया है।
हादसे में जान गंवने वालों में गोविंद बल्लभ पुत्र कुलमणि मठपाल निवासी जमोली, उम्र 80 वर्ष, पार्वती देवी पत्नी गोविंद बल्लभ निवासी जमोली, उम्र 75 वर्ष, रिटायर्ड सूबेदार नंदन सिंह पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी निवासी जमोली, उम्र 65 वर्ष, तारा देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी बाली पटवारी क्षेत्र, उम्र 50 वर्ष, गणेश पुत्र भीमबहादुर, उम्र 25 वर्ष, उमेश पुत्र नामालुम, उम्र 25 वर्ष के नाम शामिल है। शेष एक मृतक की शिनाख्त की जा रही है।
जबकि हादसे में नंदा बल्लभ पुत्र सदानंद निवासी नौबाड़ा, उम्र 50 वर्ष, राकेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी जीआईसी द्वाराहाट, उम्र 55 वर्ष, नंदा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी नौबाड़ा, उम्र 40 वर्ष, हंसी सती पत्नी रमेश चंद्र निवासी सिंगोली, उम्र 36 वर्ष, मोहित सती निवासी नौघर, उम्र 16 वर्ष, बुद्धिबल्लभ भगत निवासी अमोली, उम्र 58 वर्ष, हरीश चंद्र निवासी पाली, उम्र 62 वर्ष, भूपेंद्र सिंह अधिकारी निवासी जमोली, उम्र 64 वर्ष, जितेंद्र रेखाड़ी निवासी विनायक, उम्र 37 वर्ष, नवीन चंद्र पुत्र दुर्गापाल तिवारी, उम्र 55 वर्ष (बस चालक), हिमांशु पालीवाल पुत्र महेंद्र चंद्र पालीवाल, उम्र 17 वर्ष, प्रकाश चंद्र पुत्र रामदत्त निवासी चचरौटी स्यालदे, उम्र 43 वर्ष घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार भिकियासैंण अस्पताल में चल रहा है। हालांकि गंभीर रूप से घायलों 02 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद





