
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 *मकरोनिया नगरपालिका उपनगरीय क्षेत्र में भाजपा के नेताओं के कितने प्रतिनिधि है और कितने नेता हैं यह पता ही नहीं चलता देखने में आया है कि मुख्य नेता घरों में बैठे रहते हैं और उनके प्रतिनिधि अपना क्षेत्र में जलवा बनाए हुए हैं कुछ आम लोगों को तो पता ही नहीं है कि उनके वार्ड का मुख्य नेता कौन हैं क्यों कि उनके प्रतिनिधि हमेशा आगे रहते हैं।कुछ वार्ड पार्षद तो वरिष्ठ नेताओं की आवभगत में लगे रहते हैं, जिसके चलते उन्हें नगर पालिका परिषद मकरोनिया में होने वाले विकास कार्यों का ठेका तक मिल रहा है जिस कारण घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा,



