
झांसी
हाटी में 80 वर्षीय किसान की गला रेतकर हुई निर्मम हत्या, मचा हड़कंप
उल्दन थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए 80 वर्षीय वृद्ध किसान की झोपड़ी में गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की रखवाली करने गए 80 वर्षीय किसान महीपत सिंह पुत्र पहाड़ सिंह का शव खेत में बनी झोपड़ी के अंदर आज मंगलवार को समय 2 बजे पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
परिजनों के अनुसार, किसान रोज की तरह रात सात बजे खाना खाकर खेत की रखवाली के लिए गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर उनका 16 वर्षीय नाती खेत पर पहुंचा, जहां झोपड़ी में उनका शव पड़ा मिला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी












