केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह जी 3 महीने में दूसरी बार राजस्थान आयेंगे। जो 10 हजार कॉस्टेबल को देगे नियुक्त पत्र। अमित साह जी का 10 जनवरी को जयपुर आने का कार्यक्रम है। हाल में चयनित हुए राजस्थान पुलिस में सभी को नियुक्त पत्र देने के लिए जयपुर आयेगे।
अमित साह जी के दौरे को लेकर राज्य सरकार द्वारा तैयारी शुरू करदी गई हैं।
9 जनवरी को जोधपुर आने का कार्यक्रम बन रहा हैं। जोधपुर में आयोजित महेश्वरी महाअधिवेशन ग्लोबल एक्पोज में भाग लेगे।