डीग जिले में बीच सड़क पर व्यापारी को लाठियों से पीटा। मामला पनीर के रुपए को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मार पीट पर उतर आए। कुछ लोगों ने व्यापारी को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए परिजनो की भी पिटाई कर दी।
मामला डीग जिले के नगर क्षेत्र बुधवार का है। बताया जा रहा है कि पिटाई करने के बाद दुकान में लूट पाट कर फरार हो गए।
दुकान दार सतेंद्र ने बताया कि उनकी मिठाई की दुकान मुड़िया रोड पर स्थित हैं।
बुधवार को कुछ लोग उनकी दुकान पर पनीर खरीद ने आए थे। डेढ़ किलो पनीर लिया सतेंद्र ने उनसे 540 रु मागे तो पैसे देने से मना कर दिया।