
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, यशोधरानगर, नागपुर –
======> नागपुर में महानगर पालिका के लिए चुनाव 15 जनवरी 2026 को मतदान होना है। महानगरपालिका चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करने के पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। महानगरपालिका होने वाले चुनाव को नजर में रखते हुए महानगरपालिका जोन क्रमांक 05 के तहत आने वाले यशोधरानगर पुलिस स्टेशन के द्वारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चुनाव के दौरान नागरिकों के मन में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से रूट मार्च निकाला गया। यह रूट मार्च एसपी रोहित जी और सीनियर पीआई संदीप जी के मार्गदर्शन में निकाला गया। रूट मार्च के दौरान पुलिस ने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र से सौ मीटर की दूरी पर ही वाहनों को खड़ी की जा सकेगी, और किसी प्रकार से कोई भी भी लापरवाही, गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस ने कहा कि रूट मार्च ” एरिया डोमिनेशन के लिए किया जा रहा है, जिससे कि नागपुरगण बिना किसी प्रकार के भय दबाव के अपना मतदान सुनिश्चित कर सके। रूट मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने यह चेतावनी भी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति वोट के के पैसा या शराब आदि किसी प्रकार से भी लालच दिलाने की कोशिश करता है तो इसके लिए शीघ्र ही पुलिस को सूचना दें। सूचना देना वाले का नाम पहचान गोपनीय रखा जायेगा। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सके इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह रूट मार्च 15 जनवरी2026 तक जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से यह अपील भी की है कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संखयां में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत अवश्य दें ।




