
दरभंगा, 10 जनवरी 2026: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मंडल कारा दरभंगा में काराधीन बंदियों के बीच पैनल अधिवक्ताओं ने नालसा डान स्कीम की जानकारी दी।
मंडल कारा में मनीष कुमार, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय में अर्जुन राम, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में विनोद कुमार मिश्र और ओंकार उच्च विद्यालय बिरौल में शोभाकांत सिंह ने विधिक साक्षरता क्लब के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया।
वक्ताओं ने बताया कि नालसा डान स्कीम नशे के पीड़ितों को कानूनी सहायता और पुनर्वास प्रदान करती है। साथ ही, प्ली बार्गेनिंग, नालसा आशा, नालसा वीर परिवार योजना जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, नंदू कुमार चौधरी, शिक्षक डॉ. गुलाम रब्बानी खान, पुरुषोत्तम कुमार, सुरेंद्र कुमार मंडल, मधुलता देवी, सीमा कुमारी और विजय कुमार महतो ने सहयोग किया।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे से दूर रखना तथा कानूनी जागरूकता बढ़ाना है।





















