
दरभंगा, 13 जनवरी 2026।
दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईसीडीएस की विभिन्न योजनाओं को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल श्री हिमांशु कुमार राय ने की। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की स्थिति, सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों सहित कई अहम बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
आयुक्त श्री राय ने सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हों और किसी भी परिस्थिति में केंद्र बंद न रहें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचना अनिवार्य है।
उन्होंने सभी सीडीपीओ को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की माप, निर्धारित मेनू के अनुसार समय पर पोषाहार वितरण तथा एफआरएस (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) में प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, आवश्यक चार्ट एवं सूचना पट्ट प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल की आपूर्ति नहीं होने का मामला सामने आया, जिस पर आयुक्त ने गंभीर नाराजगी जताते हुए तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया। अंत में उन्होंने अधिकारियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी संवेदनशीलता, समन्वय और प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का आह्वान किया। बैठक में आयुक्त सचिव सह उप निदेशक (खाद्य) श्री सुशील कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री आकाश ऐश्वर्य सहित सभी जिलों के डीपीओ (आईसीडीएस) उपस्थित थे।



















