
मौनी अमावस्या के अवसर पर राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका में दो दिवसीय राम राम कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में शनिवार को शुरू हुए इस पारंपरिक मेले के दौरान नेपाल सहित देश के कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। हजारों की संख्या में दर्शक दूर-दराज के क्षेत्रों से दंगल देखने पहुंचे।
दंगल का शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पाजीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पूजन एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद पुरुष वर्ग की पहली कुश्ती जौनपुर के राजेश पहलवान और महिला वर्ग की पहली कुश्ती गोंडा की शिवांगी सिंह व राजस्थान की हिमांशु यादव के बीच हुई। पुरुष वर्ग में अयोध्या के राजेश पहलवान और महिला वर्ग में शिवांगी सिंह विजेता रहीं।
इस दंगल में नेपाल, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, अयोध्या, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा और केरल सहित विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश केसरी सर्वेश तिवारी (संतकबीरनगर) ने ठाकुर जल्लाद सिंह (राजस्थान) को कुछ ही मिनटों में चित कर दिया।
मोनू मेरठ बनाम सूरज सिंह सहारनपुर और मोनू सहारनपुर बनाम भूरा पंजाब के मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। अन्य विजेताओं में पंडित थापा (काठमांडू, नेपाल), लक्की थापा (नेपाल), चिम चिम डोगरा (भूटान), नम्रता पहलवान (गोरखपुर), बाबा शक्तिमान, शास्त्री पहलवान, भूरा पहलवान (अयोध्या), नरेश पहलवान, मुन्ना पहलवान (गाजीपुर) और संदीप पहलवान (गाजीपुर) शामिल रहे।








