इतवाउत्तर प्रदेशगोंडागोरखपुरबलियाबस्तीबहराइचलखनऊसिद्धार्थनगर 

10 मिनट में जिंदा कारतूस! बस्ती में पकड़ा गया असलहा बनाने वाला मास्टरमाइंड ताज मोहम्मद।

।। माझा क्षेत्र में हथियारों का जखीरा बरामद: अंबेडकरनगर का शातिर अपराधी ताज मोहम्मद चढ़ा पुलिस के हत्थे।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती: नदी किनारे चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, अंबेडकरनगर का शातिर मास्टरमाइंड गिरफ्तार।।

मंगलवार 20 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।

बस्ती।। जनपद की स्वाट, एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने माझा क्षेत्र में नदी किनारे संचालित हो रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त इतना माहिर है कि उसने पुलिस के सामने महज 10 मिनट में दो जिंदा कारतूस बनाकर अपनी ‘कारीगरी’ का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया।

⭐नदी की ओट में फैला रखा था काला कारोबार

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ताज मोहम्मद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जनपद अंबेडकरनगर के थाना इब्राहिमपुर का निवासी है। शातिर ताज मोहम्मद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सरयू नदी के किनारे दुर्गम माझा क्षेत्र को अपना ठिकाना बनाया था, जहाँ वह अवैध तमंचे और कारतूस बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चला रहा था।

⭐10 मिनट में कारतूस बनाने वाला ‘मास्टरमाइंड’

अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि ताज मोहम्मद न केवल 312 और 315 बोर के तमंचे बनाने में माहिर है, बल्कि वह 32 बोर जैसे घातक असलहे बनाने में भी दक्ष है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम तब दंग रह गई जब उसने महज 10 मिनट के भीतर दो जिंदा कारतूस तैयार कर दिए।

⭐भारी मात्रा में असलहा व उपकरण बरामद

पुलिस ने अभियुक्त के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

👉02 अदद 12 बोर अवैध देशी तमंचा

👉02 अदद 315 बोर अवैध देशी तमंचा

👉12 अदद जिंदा कारतूस

👉भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बनाने वाले उपकरण

⭐पुराना है आपराधिक इतिहास

पुलिस जांच में सामने आया है कि ताज मोहम्मद एक आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ वर्ष 2015 में भी अवैध असलहा निर्माण और तस्करी से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था। वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार के जरिए अपराधियों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

⭐सराहनीय रही पुलिस टीम की भूमिका

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में कलवारी थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, नगर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी विकास यादव अपनी टीम के साथ शामिल रहे। उच्चाधिकारियों ने इस सफलता पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!